'पानीपत' के विरोध में थियेटरों में तोड़फोड़, सीएम गहलोत बोले- किसी की भावना आहत नहीं होनी चाहिए










'पानीपत' के विरोध में थियेटरों में तोड़फोड़, सीएम गहलोत बोले- किसी की भावना आहत नहीं होनी चाहिए


हुई हैं। 






 

'पानीपत' फिल्म के विरोध-प्रदर्शन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, हर कोई कला और संस्कृति का सम्मान करता है, लेकिन किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहिए। वितरकों को बातचीत करनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि समाधान मिल जाएगा।